व्याख्या कीजिए-

कवि ने इस कविता में ‘बहुबचन’ का प्रयोग अधिक किया है? इसका क्या कारण है?

कवि ने इस कविता में अगरबत्ती बनाने वाले, गलियों, नाखूनों, नालों, गंदे हाथों, मोहल्ले, आदि बहुवचन का प्रयोग किया है। कवि ने इन बहुवचन के द्वारा बताना चाहा है कि यहां एक कारीगर या एक मजदूर काम नहीं करता। अगबत्तियां बनाने के लिए पूरा झुंड काम करता है। ये किसी एक के बस का काम नहीं है। कवि ने बल देने के लिए इन बहुवचन शब्दों का प्रयोग किया है।


2